लखनऊ। सीतापुर जेल से कड़ी सुरक्षा में सपा नेता को लखनऊ लाया गया। यहां पर वह सीबीआई कोर्ट में पेश होंगे। इसके मद्देनजर कोर्ट परिसर से लेकर बाहर तक भारी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है।
जल निगम की भर्ती घोटाले के मामले में आजम खां की आज सुनवाई सीबीआई कोर्ट में होगी। उन्हें आज सुबह कड़ी सुरक्षा में सीतापुर जेल से लाया गया है। दोपहर 11 बजे के दरमियान वह सीबीआई कोर्ट पहुंचे, जहां थोड़ी देर में वह कोर्ट के समक्ष पेश होंगे। इस मामले पर आजम खान पर वर्ष 2017 में एफ आईआर दर्ज की गई थी। फिलहाल जल निगम की भर्ती के मामले में सपानेता आजम खान जमानत पर हैं।
गौरतलब है कि 28 महीने के अधिक समय से आजम खान सीतापुर की जेल में बंद है। मौजूदा समय पर आजम खान पर करीब 87 मुकदमे दर्ज हैं। 86 मामलों में जमानत हो चुकी है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal