
शिक्षा मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग ने हाल ही में यह निर्णय किया है कि , ” विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) के अंतरिम प्रमुख का अतिरिक्त प्रभार दिया जायेगा।
उनका कार्यकाल तभी तक है जब तक एआईसीटीई के नये अध्यक्ष पदभार ग्रहण नहीं करते हैं । नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रावधानों को लागू करने के लिये यूजीसी और एआईसीटीई मिल कर काम कर रहे हैं और यह आगे भी जारी रहेगा ।
ज्ञात हो कि एआईसीटीई के नये अध्यक्ष की नियुक्ति प्रक्रिया जारी है। ऐसे में प्रो. जगदीश कुमार को अस्थायी तौर पर परिषद का अतिरिक्त प्रभार दिया जा रहा है । यह प्रभार अगले आदेश तक या जब तक एआईसीटीई के नये अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं होती, तब तक के लिये होगा ।
जगदीश कुमार ने फरवरी 2022 में यूजीसी के अध्यक्ष का कार्यभार संभाला था । इससे पहले कुमार ने जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में काम किया था ।
वहीं, एआईसीटीई के निर्वतमान अध्यक्ष अनिल सहस्त्रबुद्धे ने परिषद के अध्यक्ष के रूप में 2015 में दायित्व संभाला था ।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal