राजस्थान के आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा संगठन में जान फूंकने राज्य की यात्रा पर आए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के पहले चरण के दौरे गुरुवार को पूरे हो जाएंगे। वे गुरुवार को सीकर और बीकानेर जिलों के दौरे पर आएंगे। सीकर में पूर्व सैनिकों व शक्ति केंद्र प्रमुखों के कार्यक्रम में शामिल होंगे और बीकानेर में अनुसूचित जाति के कार्यकर्ताओं और शक्ति केंद्र प्रमुख के सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
अमित शाह ने 11 अगस्त से राजस्थान के दौरे शुरू किए थे और अब तक जयपुर, जोधपुर, पाली, भीलवाड़ा, नागौर, कोटा आदि जिलों का दौरा कर लगभग सभी जिलों के शक्ति केंद्रों के प्रभारियों से वह संवाद कर चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने प्रबुद्धजन, किसान, अनुसूचित जाति जनजाति सहित विभिन्न वर्गो के सम्मेलनों को भी संबोधित किया है। अब चार अक्टूबर के दौरे के साथ उनके राजस्थान के दौरों का पहला चरण समाा हो जाएगा।
पीएम मोदी का अजमेर दौरा
वहीं 6 अक्टूबर को पीएम मोदी भी अजमेर पहुंचेंगे। मोदी पहले ब्रह्मा मंदिर के दर्शन करेंगे, फिर बाद में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस रैली का आयोजन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की ‘राजस्थान गौरव यात्रा’ के समापन के मौके पर हो रहा है। इसके बाद मोदी अजमेर से जयपुर आकर दिल्ली रवाना होंगे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal