बिग बॉस सीजन 12 में अब कंटेस्टेंट की मन की बातें बाहर अाने लगी हैं। धीरे-धीरे कंटेस्टेंट को एक दूसरे की बातें और मंशा समझ में आ रही है। एेसे में कुछ एपिसोड्स में कंटेस्टेंट्स को एक दूसरे से उलझते हुए देखा गया है। बुधवार को प्रसारित एपिसोड में एक नई झड़प देखने को मिली श्रीसंथ और रोमिल के बीच।
जी हां, श्रीसंथ और रोमिल के बीच बहस हुई और दोनों आक्रामक नजर आए। दरअसल, रोमिल ने श्रीसंत को मारने की धमकी दे डाली। बिग बॉस 12 का यह सप्ताह तक जबरदस्त रहा है जिसमें कई कंटेस्टेंट के बीच बहस हुई। अगर बात करें नॉमिनेशन टास्क के बाद हुए लग्जरी बजट की तो यह बहुत टफ था। इस ज्वालामुखी को गार्डन के बीच में लगाया गया था जो लावा के रूप में कलरफुल बॉल्स फेंक रहा था। सिंगल और जोड़ीदार कंटेस्टेंट्स में से एक साथी को अपने ग्लास बॉक्स में ज्यादा से ज्यादा बॉल भरने थे। यह रेस चली। इस ज्वालामुखी टास्क में भी रोमिल चौधरी की करणवीर बोहरा से अनबन हो गई थी। इस दौरान भी रोमिल आक्रामक नजर आए थे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal