मुंबई। सातारा जिले के लोनंद इलाके में एसटी बस की टक्कर से मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार गुरुवार को मध्य रात्रि के समय मंगलवेढ़ा से एसटी बस पुणे की ओर जा रही थी। उसी समय पुणे के तीन युवक मोटरसाइकिल द्वारा सातारा से पुणे आ रहे थे। अचानक एसटी बस अनियंत्रित हो गई और उस मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में तीन युवकों अनिल नामदेव थोपटे-गायकवाड़ ( 25), पोपट अर्जन थोपटे-गायकवाड़ ( 23), ओंकार संजय थोपटे-गायकवाड़ (22) की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलने पर लोणंद थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए लोणंद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भिजवा दिया।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal