- मुख्यमंत्री के निर्देश पर वन मंत्री और एसीएस वन जाएंगे दुधवा नेशनल पार्क
लखनऊ, 08 जून: दुधवा नेशनल पार्क, लखीमपुर में विगत कुछ दिनों के भीतर हुई बाघों की असमय मौत का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। वन्य जीवों के प्रति खास लगाव रखने वाले सीएम ने वन मंत्री, अपर मुख्य सचिव वन एवं वन विभाग के अन्य अधिकारियों को तत्काल दुधवा नेशनल पार्क जाकर विस्तृत जाँच करने एवं रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal