भारत के नागरिकों को डिजिटल अभियान में शामिल होने के लिए प्रेरित किया और गरीब बच्चों के सशक्तीकरण के लिए रन का आयोजन किया
लखनऊ, 9 अक्टूबर, 2018: भारत की अग्रणी टेलीकम्युनिकेशन सेवा प्रदाता, भारती एयरटेल (एयरटेल) ने आज एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन (एडीएचएम) के 11 वें एडिशन के मौके पर इनोवेटिव डिजिटल अभियान, ‘पासदटॉर्च’ पेश किया।
‘पास द टॉर्च’ दौड़ की भावना का विकास करेगा और भारत के लोगों, जहां भी उनके लिए संभव हो सके, वहीं पर रन में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित करेगा। इसका उद्देश्य ग्रामीण भारत में गरीब बच्चों का सशक्तीकरण करना है।
यह कैम्पेन एडीएचएम के मुख्य सिद्धांत पर डिज़ाईन किया गया है, जो लोगों को एक खास उद्देश्य के लिए एकत्रित करता है। यह डिजिटल मशाल के माध्यम से देश के हर कोने में एडीएचएम की भावना का विस्तार कर रुकावटों को दूर करता है और नागरिकों को समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का एक मंच प्रदान करता है। इस अभियान के तहत रनर्स डिजिटल मशाल अगले व्यक्ति या समूह को सौंपते जाते हैं। रनर्स द्वारा तय किए गए किलोमीटर के आधार पर एयरटेल ग्रामीण इलाकों में गरीब बच्चों को डिजिटल साक्षरता द्वारा सशक्त बनाएगा, जिसमें कंप्यूटर एवं इंटरनेट के माध्यम से उन्हें शिक्षण प्रदान किया जाएगा।
एयरटेल ने इस अभियान के लिए अग्रणी फिटनेस मोबाईल ऐप, मोबीफिट के साथ साझेदारी की है। इस ऐप की ब्राडिंग अभियान की अवधि में एयरटेल मोबीफिट के नाम से की जाएगी। अभियान का प्रसार करने तथा ऐप पर ज्यादा किलोमीटर का आंकड़ा पाने के लिए एयरटेल देश में 400 से अधिक सर्वोच्च रनिंग क्लब्स को संलग्न करेगा। अभियान के एक्टिवेशंस में विभिन्न शहरों में आयोजित होने वाली ऑन-ग्राउंड गतिविधियां भी शामिल होंगी।
कैम्पेन के लॉन्च पर कल गुड़गांव में एयरटेल के मुख्यालय में एक डिजिटल मशाल जलाई जाएगी। भारती एयरटेल के चीफ पीपुल ऑफिसर (भारत एवं दक्षिण एशिया), गौतम आनंद, एयरटेल के कर्मचारियों और देश में सर्वोच्च रनिंग क्लब्स के बीच डिजिटल टॉर्च जलाएंगे, जो एक रनर से दूसरे रनर को उसके स्मार्टफोन पर हस्तांतरित की जाएगी। वॉल्युनटीयर्स इस अभियान को राष्ट्रव्यापी बनाने के लिए देशभर में डिजिटल टॉर्च साझा कर सकते हैं।
‘पासदटॉर्च’ अभियान में हिस्सा लेने के लिए :
1. अपने स्मार्टफोन पर एयरटेल मोबीफिट ऐप डाउनलोड करें और व्यक्ति या समूह के रूप में रजिस्टर कराएं।
2. चैलेंज पेज पर जाने के लिए टॉर्च (नेमोनिक) स्क्रीन पर क्लिक करें।
3. स्टार्ट आईकन पर क्लिक करें।
4. अब आप अपना रन रिकॉर्ड कर सकते हैं। जब आप किलोमीटर पूरा कर लें, तब टॉर्च (नेमोनिक) हरा हो जाएगा।
5. एक बार ग्रीन होने के बाद टॉर्च साझा की जा सकेगी। आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, जैसे ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम, स्नैपचैट आदि पर अपनी उपलब्धि पोस्ट या साझा कर सकते हैं और अन्य लोगों को भाग लेने का चैलेंज दे सकते हैं या प्रोत्साहित कर सकते हैं।
भारती एयरटेल के सीईओ-दिल्ली/एनसीआर, रविंद्र नेगी ने कहा, ‘‘पासदटॉर्च अभियान के साथ, एयरटेल पर हम ज्यादा लोगों को अपने रन के साथ नए तरीके से डिजिटल साक्षरता के उद्देश्य में योगदान देने के लिए एकत्रित कर रहे हैं। इस डिजिटल अभियान द्वारा देश के लोग इस उद्देश्य में अपना योगदान दे सकेंगे। ब्रांड के रूप में हम लाखों लोगों को निरंतर सपोर्ट करते हैं, जो अभी भी कनेक्टेड नहीं हैं। इस अभियान के द्वारा हमारा उद्देश्य ज्यादा लोगों को डिजिटल साक्षरता प्रदान करने में अपना योगदान देना है। हम लोगों से निवेदन करते हैं कि वो आगे आएं और वास्तविक व प्रभावशाली बदलाव लाने के लिए अपनी रन साझा करें।’’
एयरटेल ने इसी तरह का अभियान, ‘मेक योर रन काउंट’, 2016 में प्रारंभ किया था और देश के लोगों से रनिंग ऐप्स पर अपने रन के स्क्रीनशॉट लेने और उन्हें सोशल मीडिया पर अपलोड करने का आग्रह किया था। इस अभियान से ग्रामीण इलाकों के 10,000 से अधिक लोगों को लाभ मिला और इस अभियान द्वारा उन्होंने पहली बार डिजिटल साक्षरता प्राप्त करके इंटरनेट की शक्ति के बारे में जाना।
इस साल एडीएचएम के साथ एयरटेल के सहयोग की 11वीं सालगिरह है। एडीएचएम दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित रनिंग ईवेंट्स में से एक है। इस रेस में इस साल 35,000 लोगों की प्रतिभागिता की उम्मीद है, जो हाफ मैराथन (21.097 किमी), ग्रेट दिल्ली रन (6 किमी), ओपन 10के, सीनियर सिटिजन रन (4.3 किमी) और चैंपियंस विथ डिसएबिलिटी (2.4 किमी) की 5 श्रेणियों में दौड़ेंगे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal