वाराणसी। केन्द्र में मोदी सरकार के नौ साल का कार्यकाल पूर्ण होने पर भाजपा के महाजनसम्पर्क अभियान में जगतपुर इंटर काॅलेज में सोमवार को आयोजित जनसभा में कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। जनसभा में भाग लेने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंच चुके हैं। मुख्यमंत्री ने जनसभा में अपने सम्बोधन के पूर्व काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव और श्री काशी विश्वनाथ के दरबार में विधिवत हाजिरी लगाई।

मुख्यमंत्री ने बाबा के दरबार में प्रदेश में खुशहाली और लोक कल्याण की कामना की। दरबार में दर्शन-पूजन के बाद मुख्यमंत्री जनसभा स्थल पर पहुंचे। मुख्यमंत्री को देख सभा में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं ने हर-हर महादेव के गगनभेदी उद्घोष से स्वागत किया। जनसभा में मुख्यमंत्री सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक और प्रमाण पत्र देंगे। इसके बाद सरकार की उपलब्धियों को गिनाने के साथ विरोधी दलों पर निशाना साध मिशन 2024 का शंखनाद करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री करखियांव स्थित इंटीग्रेटेड पैक हाउस पहुचेंगे। वहां से बनारसी लंगड़ा आम, मिर्च सहित अन्य उत्पादों को दुबई के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal