पटना। बिहार के पूर्णिया में फोर लेन पर कसबा के नवोदय विद्यालय चौक के समीप ट्रक व बस की भीषण टक्कर हुई है. इस सड़क हादसे में बस चालक की मौके पर ही मौत हो गयी. इसके साथ ही, कई यात्री घायल हुए हैं. इसमें से 5 की हालत गंभीर है. बस पर सवार घायल यात्रियों ने बताया कि बस दिल्ली से मालदह बंगाल जा रही थी कि इसी बीच कसबा थाना क्षेत्र के एनएच 57 के नवोदय चौक के पास बस चालक को झपकी आ गई, जिससे बस अनियंत्रित होकर दूसरे लेन से जा रही ट्रक से टकरा गई, जिससे बस चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, वहीं ट्रक चालक सहित दर्जनों बस यात्री घायल हो गए.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal