नई दिल्ली : रेलवे ने बुधवार को रायबरेली में हरचंदपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक न्यू फरक्का एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के मामले में गुरुवार को दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया। उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने बताया कि रेलवे ने प्रारंभिक जांच में पाया है कि उत्तर प्रदेश के रायबरेली में हरचंदपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक बुधवार सुबह गलत सिग्नल मिलने के कारण न्यू फरक्का एक्सप्रेस बेपटरी हुई थी। प्रथमदृष्टया जांच में रेलवे अधिकारियों की चूक सामने आई है। ऐसे में जांच प्रभावित न होने देने के लिए हादसे के वक्त ड्यूटी पर तैनात सीनियर सेक्शन इंजीनियर, सिग्नलिंग, बछरावां, विनोद कुमार शर्मा और कुदनगंज में इलेक्ट्रिकल सिग्नल मेंटेनर अमरनाथ को निलंबित कर दिया गया है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal