लखनऊ। देश की जनता की आंखों में केन्द्र सरकार लगातार धूल झोंकने का काम कर रही है। पेट्रोल, डीजल के दामों में लगातार बढ़ोत्तरी से देश की जनता व किसान त्रस्त हैं। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि विगत 5 अक्टूबर को पेट्रोल, डीजल पर 5 रूपये घटाने की घोषणा करने के उपरान्त तकरीबन पिछले पांच दिनों से पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी की जा रही है। पेट्रोल के दाम में 95 पैसे और डीजल के दाम में 1.63 रूपये की वृद्धि हुई है। प्रवक्ता ने कहा कि मौजूदा भारतीय जनता पार्टी की सरकारों को न तो किसानों का दर्द मालूम है और न ही मजदूरों का। पेट्रोल और डीजल के लगातार दाम बढ़ने से पहले से ही बेतहाशा मंहगाई से त्रस्त आम जनता की कमर तोड़ दिया है। जिस तरह से सरकार जनता की हितैषी बनते हुए तेल के दाम घटाने की घोषणा की थी लेकिन बहुत खामोशी के साथ लगातार तेल के दामों में तकरीबन रोजाना धीरे-धीरे दामों को बढ़ाने का काम कर रही है। केन्द्र व राज्य सरकार लगातार झूठ बोलकर जनता को भ्रमित करने का काम कर रही है।
योगी सरकार की किसान विमुख नीतियों से पर्दा उठा : प्रवक्ता
प्रदेश की आदित्यनाथ योगी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार लोककल्याणकारी नहीं अपितु वादों के कारोबारी की भांति काम कर रही है। पूर्व सूचित मांगों हेतु दिल्ली जा रहे किसानों पर बर्बर लाठीचार्ज, दैवीय आपदा में जान-माल का नुकसान उठा चुके, जेवर में एयरपोर्ट हेतु अधिग्रहीत जमीन के उचित मूल्य हेतु सड़क पर उतर संघर्ष कर रहे, गन्ना मूल्य बकाया का दंश झेल रहे, घोषित कृषि ऋण माफी के चेक हेतु बैंक का चक्कर काट रहे, किसानों की पीड़ा से बेपरवाह छलावी वादे करती योगी सरकार की किसान विमुख नीतियांे से पर्दा उठ चुका है। देश कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन रावत ने कहा कि गुजरात में मारे जा रहे और अपनी जीवन जीविका खो रहे उत्तर प्रदेश की प्रवासी श्रमशक्ति के जीवन व जान-माल की सुरक्षा का वादा फ्लाप हो गया है। उन्होंने कहा कि अवांछित तत्वों, उत्तर प्रदेश पुलिस और आर0एस0एस0 के अनुषांगिक संगठनों के त्रिकोण में फंस अपनी जीवन सुरक्षा, शांति व सुख-चैन गंवा चुकी उत्तर प्रदेश की जनता की सुरक्षा का वादा फ्लाप हो गया है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal