नई दिल्ली : भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले 24 घंटों के दौरान देश के पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश की संभावना जतायी है। आईएमडी के निदेशक केजे रमेश ने शनिवार को बताया कि चक्रवाती तूफान तितली पूर्वोत्तर दिशा की ओर बढ़ गया है। तूफान के असर से अगले 24 घंटों में असम, मेघालय, नगालैंड और मणिपुर में कई स्थानों पर तेज बारिश होने की संभावना है। उऩ्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र सहित बांग्लादेश के सीमावर्ती इलाकों में फिर से कम दबाव का क्षेत्र बनने से अगले 12 घंटों में पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटवर्ती इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने और समुद्र की स्थिति खराब रहने की संभावना है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal