अयोध्या: अयोध्या धाम ,उ प्र संस्कृति विभाग के लोक कला जनजाति की ओर से मशहूर जादूगर राकेश श्रीवास्तव का राम से राष्ट्र पर आधारित जादू कार्यक्रम आज राम की पैड़ी पर अपार सफलता के साथ संपन्न हुआ। जादूगर राकेश ने अपनी रोमांचक जादुई प्रस्तुति से उपस्थित राम भक्तों का मन मोह लिया। लोग श्री राम का जयकारा लगाते हुए पूरा पांडाल राममय कर दिया ।

इसी के साथ जादूगर राकेश श्रीवास्तव ने अपने अनेक हंसने हंसाने वाले कार्यक्रम प्रस्तुत किए , लड़की को तीन हिस्सों में काट कर दिखाना , नर कंकाल हवा में उड़ाना आदि आइटम के साथ अपना राम से राष्ट्र पर आधारित रोचक जादुई प्रस्तुति हम सब एक हैं को भी बखूबी दिखाकर दर्शकों का दिल जीत लिया , जादूगर राकेश श्रीवास्तव ने कल 17 फरवरी को भी अपनी रोमांचक कला की प्रस्तुति दी थी ।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal