मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र में शनिवार को सिंचाई विभाग में सहायक अभियंता पद पर कार्यरत महिला सहायक अभियंता का शव बरामद किया गया।
पुलिस के मुताबिक, सहायक अभियंता महिमा कुमारी (26) सदर थाना क्षेत्र के कच्ची-पक्की चौक के पास अतरदह प्रजापति नगर मुहल्ले में एक मकान में पिछले दो वर्षों से रहती थी। शनिवार की शाम उनके बेहोश होने की खबर पुलिस को मिली थी। मृतका लखीसराय की रहने वाली बताई जा रही है।
मुजफ्फरपुर नगर के सहायक पुलिस अधीक्षक भानु प्रताप सिंह ने कहा कि सूचना के बाद जब पुलिस पहुंची तब युवती का शव बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल सकेगा। उन्होंने कहा पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal