नई दिल्ली : रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता पीवी सिंधु डेनमार्क ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप के पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गईं। मंगलवार को खेले गए पहले दौर के मुकाबले में सिंधु को अमेरिका की बेइवेन झांग ने शिकस्त दी। झांग ने सिंधु को 56 मिनट तक चले मुकाबले में तीन सेटों में 21-17, 16-21, 21-18 से शिकस्त दी। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच यह पांचवां मुकाबला था, जिसमें झांग ने तीन और सिंधु ने दो मैचों में जीत दर्ज की है। इस प्रतियोगिता में विश्व चैंपियनशिप की उपविजेता सिंधु को तीसरी वरीयता दी गई थी।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal