20 अक्टूबर को ग्रैंड मास्टर श्रीराम झा की मौजूदगी में होगा उद्घाटन
लखनऊ। ग्रैंड मास्टर श्रीराम झा और शतरंज में अपना भविष्य तलाशते 20 नन्हें शातिरों के बीच अनूठे साइमलटेनियस (सामूहिक) मुकाबले से मानसरोवर योजना, शहीद पथ स्थित शिवानी पब्लिक स्कूल में 20 अक्टूबर को शिवानी चेस अकादमी का उद्घाटन होगा। इसमें टेबल पर बैठे 20 स्कूली शतरंज खिलाड़ियों के खिलाफ ग्रैंड श्रीराम झा हर बोर्ड पर जाकर चाल चलेंगे। वहीं इसके बाद दिग्गज शतरंज कोच जीबी जोशी 21 से 23 अक्टूबर तक शतरंज की नई पौध को निखारने के लिए विशेष टिप्स देंगे।
शिवानी पब्लिक स्कूल के सीईओ सुधीर दुबे (अध्यक्ष, लखनऊ जिला चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन) के अनुसार अकादमी में शतरंज के नियमित अभ्यास के साथ समय-समय पर विशेषज्ञ कोचों को बुलवाकर विशेष ट्रेनिंग भी दी जाएगी। इसी के साथ हम प्रत्येक रविवार को शतरंज खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए शिवानी कप प्राइजमनी संडे ओपन चेस टूर्नामेंट का भी नियमित आयोजन कर रहे है तथा अब तक इस टूर्नामेंट के दस संस्करणों का सफलतापूर्वक आयोजन हो चुका है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal