लखनऊ। साई लखनऊ की टीम ने चौक स्टेडियम में बुधवार से शुरू हुई जिला हैण्डबॉल लीग में महिला वर्ग में लगातार दो जीत दर्ज करते हुए अपना दबदबा कायम किया। चौक स्टेडियम में महिला वर्ग के मुकाबले में पहले मैच में साई ने जनता इंटर कॉलेज को 12-1 से और दूसरे मैच में आर्यावर्त को 9-2 से हराया एक अन्य मैच में डीपीएस एल्डिको ने आर्यावर्त को 8-2 से मात दी। वही पुरूष वर्ग में चौक स्टेडियम टेªनीज ने सुन्नी इंटर कॉलेज को 13-2 से, एसएसबी रेड ने सेंट एंजनीज ब्लू को 11-1 से, एसएसबी ब्लू ने सेंट्रल अकादमी को 7-1 से मात दी।इससे पहले चैंपियनशिप का उद्घाटन मुख्य अतिथि सुरेंद्र सिंह (सुरिंदर सिंह, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट मार्केटिंग, भारती एक्सा लाइफ) और विशिष्ट अतिथि सुधीर श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर लखनऊ हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष विनीत बिसारिया और राष्ट्रीय कोच भुवन भट्ट ने अतिथियों का स्वागत किया। लीग का समापन व पुरस्कार वितरण 18 अक्टूबर को शाम चार बजे होगा।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal