झाबुआ : मध्य प्रदेश के झाबुआ में गुरुवार को तड़के एक बेकाबू तेज रफ्तार ट्रक रेलवे फाटक तोड़कर राजधानी एक्सप्रेस से टकरा गया। हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई और राजधानी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। दुर्घटना में किसी रेल यात्री के हताहत होने का कोई समाचार नहीं है। रेल मंत्रालय के अधिकारी राजेश दत्त बाजपेयी ने बताया कि यह घटना गुरुवार सुबह लगभग 6.44 बजे हुई। जब तेज रफ्तार ट्रक रेल फाटक को तोड़ कर रेलगाड़ी संख्या 12431 हजरत निजामुद्दीन-त्रिवेंद्रम राजधानी एक्सप्रेस के बी-7 और बी-8 कोच से टकरा गया।
राजधानी के दोनों दुर्घटनाग्रस्त कोचों के सभी यात्रियों को अन्य कोचों में बैठाकर ट्रेन के साथ गंतव्य के लिए रवाना कर दिया। वहीं दोनों प्रभावित कोचों को रेल पटरियों पर से हटाने के लिए रेल फाटक को यातायात के लिए बंद कर दिया। पश्चिमी रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि इस मार्ग पर जल्द से जल्द फिर से रेल सेवा शुरू करने के लिए काम चल रहा है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal