पुंछ। पुंछ जिले के सुरनकोट इलाके में सुरक्षाबलों ने रविवार को तलाशी अभियान चलाया। जिले के सुरनकोट इलाके में शनिवार शाम घात लगाकर एयरफोर्स के काफिले पर आतंकियों की ओर से किए गए हमले में एक जवान बलिदान हो गया था जबकि चार अन्य घायल हैं। काफिले में शामिल दो वाहनों में से एक को आतंकियों ने निशाना बनाकर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं थी।
अधिकारियों के अनुसार आतंकियों की तलाश के लिए रविवार को तलाशी अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने जगह-जगह नाके लगाए हैं और हर इलाके में सघन तलाशी की जा रही है।
हमले में घायल जवानों को तुरंत उधमपुर के कमांड अस्पताल ले जाया गया जहां एक जवान ने दम तोड़ दिया। अन्य घायल जवानों का उपचार जारी है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal