नई दिल्ली। प्रधानमंत्री और भाजपा के शीर्ष नेता नरेन्द्र मोदी रविवार को अयोध्या में श्री रामलला के दर्शन कर रोड शो करेंगे। रोड शो को भव्य बनाने के लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं।
यह रोड शो राममंदिर के गेट से शुरू होकर लता मंगेशकर चौक तक जाएगा। इस दौरान रामपथ के दोनों ट्रैक के किनारे उनके स्वागत के लिए तय 80 प्वाइंट पर बड़ी संख्या में लोगों का जमावड़ा होगा। यह रोड शो शाम चार बजे राम जन्मभूमि पथ से शुरू होकर लता मंगेशकर चौक तक 1:9 किमी दूरी तय करेगा, जिसे कवर करने में दो घंटे का समय लगेगा।
उल्लेखनीय है कि एक दिन पूर्व शनिवार को मोदी ने विभिन्न राज्यों में कई रैलियों को संबोधित करने के बाद कानपुर में एक रोड शो किया और उससे पहले कानपुर के गुमटी गुरुद्वारा में मत्था टेका।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal