नई दिल्ली। देश में एक बार फिर से धरती डोल उठी।अरुणाचल प्रदेश में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, सुबह 4:55 बजे लोअर सुबनसिरी में भूकंप आया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.1 मापी गई।
भूकंप के झटके की वजह से लोगों की नींद खुल गई और सभी घरों से बाहर निकल गए। प्रारंभिक सूचना के अनुसार, अभी तक इस भूकंप से किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। भूकंप की वजह से लोग सहमे जरूर नजर आए। अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल भूकंप का केंद्र और उसकी गहराई की जानकारी नहीं मिल पाई है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal