नई दिल्ली। ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी को ले जा रहा एक हेलीकॉप्टर रविवार को हादसे का शिकार हो गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हादसे को लेकर चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में भारत ईरान के साथ खड़ा है।
पीएम मोदी ने रविवार देररात सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट कर कहा कि आज राष्ट्रपति रईसी की हेलीकॉप्टर के संबंध में रिपोर्टों से अत्यधिक चिंतित हूं। मैं संकट की इस घड़ी में ईरान के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा हूं और राष्ट्रपति और उनके साथियों की भलाई के लिए प्रार्थना करता हूं।
उल्लेखनीय है कि ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और उनके विदेश मंत्री को ले जा रहा हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसा उस समय हुआ जब अजरबैजान से लगती सीमा से उनका हेलीकॉप्टर लौट रहा था। घने कोहरे और पहाड़ी इलाका होने के कारण यह हादसा हुआ।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal