धुबड़ी (असम)। धुबड़ी में भारत-बांग्लादेश सीमा पर रेड अलर्ट जारी किया गया है। बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति को देखते हुए सीमा पर बीएसएफ कर्मियों की तैनाती बढ़ा दी गई है।
कई बांग्लादेशी नागरिक विभिन्न हिस्सों से भागकर भारत आ रहे हैं। शेख हसीना का प्रधानमंत्री पद छोड़ने और अंत में भारत भागकर आने पर व्यापक प्रतिक्रिया देखी जा रही है। बांग्लादेश में पढ़ने वाले अनेक छात्रों का भविष्य अंधेरे में डूब गया है। बांग्लादेश से असम के बड़ी संख्या में छात्र लौट आए हैं।
इस बीच बांग्लादेश में बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की मूर्ति का भी अपमान किया गया है। बांग्लादेश की खराब स्थिति के कारण धुबड़ी जिले में अंतररा्राष्ट्रीय सीमा पर विशेष चौकसी बरती जा रही है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal