नई दिल्ली। देश-दुनिया में वैसे तो आज बहुत कुछ घटेगा और पिछले 24 घंटे में बहुत कुछ घट चुका है। आज जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए अधिसूचना जारी होनी है। साथ ही कोलकाता कांड पर आज देश की सबसे बड़ी अदालत में सुनवाई होनी है। इन दो प्रमुख खबरों पर सारे देश की निगाह टिकी है।
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए आज जारी होगी अधिसूचना
जम्मू-कश्मीर में 10 वर्ष बाद होने जा रहे विधानसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव के लिए अधिसूचना मंगलवार को जारी होगी। इसी के साथ उम्मीदवारों के नामांकन भरने की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। चुनाव आयोग मतदाताओं की फाइनल सूची भी इसी दिन प्रकाशित करेगा।
पहले चरण में सात जिलों की 24 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। पहले चरण के लिए 27 अगस्त तक नामांकन भरे जाएंगे। 28 को पर्चों की जांच होगी और 30 अगस्त तक नामांकन वापस लिए जा सकते है। 19 सितंबर को मतदान होगा। इन इलाकों में सुरक्षाबलों की तैनाती भी शुरू कर दी गई है। पहले चरण में पुलवामा के पांपोर, त्राल, राजपोरा, अनंतनाग के डोरू, कोकरनाग, अनंतनाग पश्चिम, अनंतनाग, बिजबिहाड़ा, शांगस, पहलगाम, शोपियां के जैनपोरा व शोपियां, कुलगाम के डीएच पोरा, कुलगाम व देवसर, रामबन के रामबन व बनिहाल, किश्तवाड़ के इंदरबल, किश्तवाड़, पाडर और डोडा के भद्रवाह, डोडा और डोडा पश्चिम सीटों के लिए मतदान होगा।
कोलकाता कांड पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई सुबह 10ः30 बजे
सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने कोलकाता कांड का संज्ञान लेते हुए मामले को मंगलवार सुबह 10:30 बजे सुनवाई के लिए वाद सूची में शीर्ष पर रखा है। शीर्ष अदालत की वेबसाइट पर अपलोड की गई 20 अगस्त की वाद सूची के अनुसार, पीठ में मुख्य न्यायाधीश चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा शामिल होंगे। दरअसल कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी लेडी डॉक्टर से दुष्कर्म-हत्या के मामले में सारे देश गुस्से में है। डाक्टर प्रदर्शन कर रहे हैं। दुष्कर्म के बाद हत्या और अस्पताल में तोड़फोड़ के मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने स्वत:संज्ञान लिया है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal