जर्मनी के सोलिंगन शहर में शुक्रवार रात एक अज्ञात हमलावर ने एक उत्सव के दौरान लोगों पर चाकू से हमला कर दिया. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
Solingen Knife Attack: पश्चिमी जर्मन के सोलिंगन शहर में एक उत्सव में उस दौरान भगदड़ मच गई जब एक शख्स ने चाकू से लोगों पर हमला कर दिया. इस हमले में कम से कम तीन लोगों के मारे जाने की खबर है. बताया जा रहा है कि चाकूबाजी की इस घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी ने ये हमला केंद्रीय चौक फ्रोनहोफ पर किया. घटना के बाद हमलावर फरार हो गया. फिलहाल पुलिस उसे पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चला रही है.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal