पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती एक दिन के लिए चुनाव प्रचार से दूरी बनाई है. उन्होंने के नसरल्लाह की मौत पर दुख प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में हम फिलीस्तीन और लेबनान के साथ खड़े हुए हैं.
पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह की मौत पर दुख व्यक्त किया है. जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार को बीच में उन्होंने छोड़ दिया. उन्होंने कहा कि इस गहरे दुख और विद्रोह की घड़ी में हम फिलीस्तीन और लेबनान के साथ खड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि एक दिन के लिए वह चुनावी प्रचार से दूर रहेंगी. इस दौरान उन्होंने लेबनान में इजरायली हमले में मारे गए नसरल्लाह के समर्थन में जम्मू-कश्मीर के बडगाम में रैली भी निकाली. इसमें बड़ी तादात में महिलाएं भी शमिल हुईं. इस बीच भाजपा ने महबूबा के फैसले पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें ये दर्द बांग्लादेश में मारे गए हिंदुओं के लिए क्यों नहीं होता है.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal