हैदराबाद। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (एचसीए) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस नेता मोहम्मद अजहरुद्दीन को तलब किया है। अजहरुद्दीन पहले एचसीए के अध्यक्ष रह चुके हैं। उनपर अपने कार्यकाल के दौरान धन की हेराफेरी करने का आरोप है। कांग्रेस नेता को जारी किया गया यह पहला समन है, जिसके तहत उन्हें आज जांच एजेंसी के सामने पेश होना है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal