सुबह तक धधकती रही आगे, बर्बादी देख बेकरी मालिक और परिवार हुआ बदहवास
मेरठ : रेलवे रोड थाना क्षेत्र की आनंदपुरी में रविवार की देर रात लगी भीषण आग से बेकरी तबाह हो गई। आग इतनी भयंकर थी कि उसे बुझाने में फायर ब्रिगेड के संसाधन कम पड़ गए। लगातार फटते सिलेंडरों ने आसपास के क्षेत्र के लोगों में भी दहशत व्याप्त कर दी। किसी तरह से बेकरी की तीसरी मंजिल पर मौजूद लोगों को फायर ब्रिगेड ने बाहर निकाला। सोमवार सुबह तक आग धधकती रही। जैन नगर निवासी रोहताश अग्रवाल की रेलवे रोड स्थित आनंदपुरी में प्रतिष्ठित रोहताश बेकरी है। बेकरी की पहली दो मंजिल पर माल तैयार करके निचले तल पर उसे बेचा जाता है।
रविवार की रात दस बजे रोहताश बेकरी को बंद करके अपने घर चले गए थे। बेकरी की तीसरी मंजिल पर आधा दर्जन कर्मचारी सोए हुए थे। लगभग एक बजे आसपास के लोगों ने बेकरी से आग की लपटें निकलती देखी तो शोर मचा दिया। इसके बाद आसपास के लोग इकट्ठे हो गए और मालिक को सूचना दी। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन चार गाड़ियां भी आग पर काबू नहीं पा सकी। इसी बीच बेकरी में रखे गैस के सिलेंडर फटने लगे। इससे बिल्डिंग के कई हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए और आग भड़क उठी। फायर ब्रिगेड और पुलिस ने आसपास की छतों से जाकर किसी तरह से तीसरी मंजिल पर मौजूद कर्मचारियों को बाहर निकाला। सिलेंडर फटने के कारण आग को बुझाने में फायर ब्रिगेड के पसीने छूट गए। इसके बाद फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां बुलाई गई। इसके बाद भी सोमवार सुबह तक आग धधकती रही। आग लगी देखकर बेकरी मालिक और उसका परिवार बदहवास हो गया। आग लगने का कारण शाॅर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal