पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से बड़ी खबर सामने आई है, जहां कुछ दबंगों ने बीजेपी विधायक के भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी. गुंडों ने देर शाम बीजेपी विधायक बाबूराम पासवान के रिश्ते में चचेरे भाई फूलचंद को शनिवार की रात मौत के घाट उतार दिया. पहले गुंडों ने फूलचंद के घर पर हमला किया और फिर उसकी नाबालिग पोती को जबरदस्ती घर से उठाकर ले जाने लगे.
बीजेपी विधायक के भाई की हत्या
जब फूलचंद और परिवार के अन्य सदसयों ने इसका विरोध किया तो उन्होंने घर के सभी सदस्यों की पिटाई शुरू कर दी. इस घटना में घायल हुए परिवार के सभी सदस्यों को इलाज के लिए पूरनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एडमिट करवाया गया, जहां इलाज के दौरान फूचदंद की मौत हो गई. घटना के बारे में जानकारी देते हुए पीलीभीत के एसपी ने बताया की मामला संज्ञान में आया है.
पोती को बचाने गए तो दबंगों ने कर दिया हमला
इस घटना में फूलचंद की मौत हो गई है. उसकी उम्र 70 साल बताई जा रही है. वहीं, परिजनों ने इसके खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पांच लोगों के खिलाफ तहरीर दर्ज की जा चुकी है. वहीं, हमने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
दो आरोपियों की हुई गिरफ्तारी
मिली जानकारी के अनुसार, फूलचंद और उसका पूरा परिवार किसी वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे. इस दौरान कुछ लोग आए और उसकी पोती को जबरदस्ती पकड़ कर ले जाने लगे. जब फूलचंद ने इसका विरोध किया तो गुंडों ने पिटाई शुरू कर दी. यह देखकर घर के अन्य सदस्य भी आए, लेकिन दबंगों ने सभी की पिटाई कर दी. इस घटना में कुल 8 लोग घायल हो गए.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal