लखनऊ-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में मेदांता अस्पताल लखनऊ के लैब टेक्नीशियन और दो युवतियों समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर श्रद्धालु लखनऊ से अयोध्या दर्शन के लिए जा रहे थे. इस दौरान ट्रैवलर के 15 यात्री घायल हो गए. इसमें से दो गंभीर रूप से घायल हुए, वहीं दो यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है. उनका प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
यह घटना शुक्रवार को सुबह पांच बजे हुई. राजमार्ग संख्या 27 भेलसर चौकी के नवीन मंडी कुढासादात के पास यह दुर्घटना शुक्रवार को करीब पांच बजे हुई. यहां पर कुढासादात के पास रुदौली नगर जाने को लेकर कट बना है. यहां पर एक तेज ट्रक अयोध्या जाने को लेकर मुड़ रहा था. उसी समय लखनऊ की ओर से यात्रिय से खचाखच भरी एक ट्रैवलर ने ट्रक को टक्कर मारी.
वाहन बुरी तरह से क्षति ग्रस्त हो गया
ट्रैवलर कानपुर से गोरखपुर बारात लेकर जा रही थी. इसमें बैठे 15 लोग घायल बताए गए हैं. ट्रक में ट्रैवलर के टकराने के बाद लखनऊ से अयोध्या जा रही कार की टकर हो गई. कार की ट्रक और ट्रैवलर में भीषण टक्कर होती है. यह इतनी जोरदार थी कि कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो जाती है. वाहन बुरी तरह से क्षति ग्रस्त हो गया. यहा आनन फान्नन में पुलिस और प्रशासन की टीम बचाव के लिए पहुंची. हाइवे पर एक घंटे तक जाम लगा रहा. हादसे के शिकार वाहनों को सड़क से हटाने के लिए क्रेन की मदद ली. तब जाकर जाम खुल पाया.
मौके पर ही दम तोड़ दिया
पुलिस के अनुसार, कार में चार युवतियां समेत पांच लोग सवार थे. सभी मेदांत अस्पताल में काम करने वाले हैं. ये अयोध्या दर्शनों के लिए रहे थे. हादसे में कार सवार 30 वर्षीय डॉ. हुसैन, कन्नौज के मिरवन मढ़हा उमरदा निवासी धर्मवीर की 26 वर्षीय पुत्री रचना व कन्नौज के लोहागढ़ के राकेश की 25 वर्षीय पुत्री उपासना सिंह ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
कुछ यात्रियों को प्राथमिक उपचार देने के बाद घर भेजा
वहीं कार में सवार 30 वर्षीय नीतू व 26 वर्षीय स्नेहा की हालत गंभीर बनी हुई है. दोनों का इलाज चल रहा है. इस हादसे में ट्रैवलर सवार सुनील जायसवाल, संदीप जायसवाल, वंदना जायसवाल, आशीष जायसवाल, गौरी, श्रुति, गरिमा, रीना, रणधीर सिंह, तृप्ति जायसवाल, पूजा जायसवाल, मीना देवी व पीहू घायल बताए जा रहे हैं. ट्रैवलर के कुछ यात्रियों को प्राथमिक उपचार देने के बाद घर भेज दिया गया है.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal