बहराइच : जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने रेण्डम नम्बर के आधार पर ग्राम कल्पीपारा के मजरा नहसुतिया के चयनित खेतों में खातेदारों सुनील सिंह, सतनाम यादव, लालबहादुर तथा रामनरेश यादव की उपस्थित में निर्धारित एरिया की धान की फसल का अपने सम्मुख क्राप कटिंग कराकर उपज का जायजा लिया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर जुबैर बेग, तहसीलदार सदर सतीश वर्मा, राजस्व निरीक्षक घनश्याम शुक्ला, लेखपाल जयराज सिंह व ग्राम प्रधान मौजूद रहे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal