नई दिल्ली : दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने एयरसेल-मैक्सिस मामले में सीबीआई और ईडी की ओर से दायर मामलों में पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी. चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम को गिरफ्तारी से मिली छूट 29 नवंबर तक के लिए बढ़ा दी है। पिछले 8 अक्टूबर को कोर्ट ने गिरफ्तारी पर लगी रोक 1 नवंबर तक बढ़ा दी थी। पिछले 25 सितंबर को कोर्ट ने पी चिदंबरम के पुत्र कार्ति चिदंबरम को मिली गिरफ्तारी पर रोक के खिलाफ दायर याचिका पर गुरुवार तक के लिए बढ़ाई थी। पिछले 10 सितंबर को कोर्ट ने कार्ति चिदंबरम को नोटिस जारी किया था। ईडी का कहना है कि कार्ति चिदंबरम समन भेजने के बावजूद जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal