5 राज्यों के आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर बीजेपी ने शुक्रवार को आधिकारिक तौर पर तीन राज्यों में अपने उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए. बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश की 177, मिजोरम की 24 और तेलंगाना की 28 सीटों पर पार्टी ने अपने उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं.
किस राज्य में किस दिन चुनाव
उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग की तरफ से 5 राज्यों की तारीखों का ऐलान किया गया था. आयोग के मुताबिक, 230 विधानसभा सीटों वाले मध्यप्रदेश में 28 नवंबर को मतदान होंगे. वहीं, छत्तीगढ़ में दो चरणों में मतदान कराया जाएगा. पहले चरण के मतदान 12 नवंबर और दूसरे चरण के मतदान 20 नवंबर को होंगे. वहीं तेलंगाना की 119 विधानसभा सीट और राजस्थान की 200 सीटों पर 7 दिसंबर को मतदान की प्रक्रिया पूरी होगी, जबकि पांचों राज्यों में वोटों की गिनती के लिए 11 दिसंबर की तारीख तय की गई है.
(विस्तृत जानकारी का इंतजार है)
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal