देश की मशहूर टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा 30 अक्टूबर की सुबह ही माँ बनी हैं. माँ बनने के बाद हाल ही में सानिया की बेटे के साथ तस्वीरें सामने आई है. सानिया के माँ बनने की जानकारी उनके पति और पाकिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ी शोएब मलिक ने सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए दी थी. सोशल मीडिया पर सानिया मिर्जा और उनके बेटे के साथ की फोटो वायरल हो रही हैं.

इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं सानिया अपने बेटे के साथ नजर आ रही हैं. सानिया ने अपने बेटे को गोद में लिया हुआ है. ये तस्वीरें अस्पताल की हैं जब सानिया बेटे को घर लेकर जा रही थी. आपको बता दें कि सानिया ने अपने बेटे का नाम इजान मिर्जा मलिक रखा है. सानिया और शोएब का ये मानना है कि ‘बच्चे का पहला नाम भगवान का तोहफा होता है और उनके लिए उनका बेटा भगवान का दिया एक खास तोहफा है.’

पिता बनने के बाद शोएब मलिक ने ट्वीट कर पोस्ट में लिखा था कि, ‘ये बताते हुए बहुत ख़ुशी हो रही है कि लड़का हुआ है और मेरी गर्ल (सानिया) बिल्कुल ठीक हैं और हमेशा की तरह मजबूती से खड़ी हैं. #अलहमदुल्लाह. आपकी दुआओं और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया. हम बहुत शुक्रगुजार हैं.’ खबरों की माने तो सानिया चाहती थीं कि डिलीवरी के बाद वह जल्द ही टेनिस कोर्ट पर वापसी करें. सानिया ने कहा था कि ‘वह 2020 के टोक्यो ओलंपिक्स में खेलने का प्लान कर रही हैं.’ आपको बता दें सानिया और शोएब ने साल 2010 में शादी की थी और ये उनका पहला बच्चा है.

Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal