बांका (बिहार) : जिले के खेसर ओपी में पदास्थापित एसआइ अरुण सिंह ने रविवार की रात पारिवारिक कलह से तंग आकर आत्महत्या कर ली। दारोगा ने सल्फास की गोली खाकर अपनी जान दी। मृत दारोगा वैशाली जिले के राघोपुर गांव का रहनेवाला था। पुलिस ने दारोगा के शव को खेसर स्थित उनके आवास से बरामद किया। एसपी चन्दन कुशवाहा ने बताया की मृत दारोगा पारिवारिक कलह की वजह से लंबे समय से डिप्रेशन में थे । उनकी पुत्री व दामाद में अनबन चल रही थी। मृत दारोगा के शव को आज पुलिस लाईन में अंतिम सलामी दी जायेगी।Bihar : सल्फास की गोली खाकर दारोगा ने की खुदकुशी
बांका (बिहार) : जिले के खेसर ओपी में पदास्थापित एसआइ अरुण सिंह ने रविवार की रात पारिवारिक कलह से तंग आकर आत्महत्या कर ली। दारोगा ने सल्फास की गोली खाकर अपनी जान दी। मृत दारोगा वैशाली जिले के राघोपुर गांव का रहनेवाला था। पुलिस ने दारोगा के शव को खेसर स्थित उनके आवास से बरामद किया। एसपी चन्दन कुशवाहा ने बताया की मृत दारोगा पारिवारिक कलह की वजह से लंबे समय से डिप्रेशन में थे । उनकी पुत्री व दामाद में अनबन चल रही थी। मृत दारोगा के शव को आज पुलिस लाईन में अंतिम सलामी दी जायेगी।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal