नवादा : जिला भाजपा के अध्यक्ष शशि भूषण कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को 145 छठ व्रतियों के घर जाकर फल व प्रसाद का वितरण किया गया। भाजपा जिला अध्यक्ष शशि भूूूषण ने बताया कि हिंदू धर्म के पवित्रतम महापर्व छठ पर व्रतियों के बीच फल व पूजा सामग्री का वितरण पुण्य का काम है। इससे सामाजिक भावनाओं की एकजुटता व अपनापन का आदान-प्रदान भी होता है। समाज को जोड़ने के लिए एक-दूसरे के कार्यों में सहभागिता जरूरी है। उन्होंने कहा कि सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने सूर्य मंदिर घाट, लोहानी बिघा घाट की सफाई कर अपनी धार्मिक भावनाओं की गहराई का परिचय दिया है। भाजपा कमेटी की ओर से उन्हें पुरस्कृत भी किया जाएगा।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal