मंगलवार सुबह शुरू हुआ हल्की बारिश का सिलसिला बुधवार सुबह तक जारी रहा, दिल्ली के साथ एनसीआर के इलाकों गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद, सोनीपत, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भी मंगलवार रात से लेकर बुधवार सुबह तक बारिश हुई. इससे बुधवार सुबह मौसम का मिजाज पूरी तरह बदला हुआ नजर आया, लोगों को सुबह अन्य दिनों की तुलना में अधिक ठण्ड महसूस हुई.
तेज हवा के साथ मंगलवार रात को अचानक हुई बारिश से मौसम में ठण्ड बढ़ गई. करीब 20 मिनट तक तेज बारिश हुई, जिससे मौसम सर्द हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को भी बूंदाबांदी होने की संभावना है, बारिश होने से रबी की फसलों चना, जौ और गेहूं को फायदा मिलेगा. चने की बुवाई काफी दिन पहले हो चुकी है, वहीं गेहूं की बुवाई कुछ जगह हो चुकी है और कुछ जगह जारी है.
दिल्ली से सटे नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में भी बुधवार रात को रुक-रुक कर हल्की बारिश हुई, इससे यहां पर मौसम सुहाना हो गया और प्रदूषण में भी कुछ कमी आई है. बारिश होने से दिल्ली-एनसीआर के वायु प्रदूषण में हल्का सुधार हुआ है, लेकिन यह पर्याप्त नहीं है. एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) के मुताबिक, बुधवार सुबह दिल्ली में पीएम 10 का स्तर 289, जबकि पीएम 2.5 का स्तर 325 पर पहुंचा है जिसे कम प्रदुषण नहीं माना जा सकता है, लेकिन पहले की तुलना में कम जरूर कहा जा सकता है.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal