अशोक गहलोत और सचिन पायलट भी लड़ेंगे विधानसभा चुनाव
नई दिल्ली : दौसा से भाजपा सांसद हरीश मीणा कांग्रेस में शामिल हो गये। यहां बुधवार को कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट की उपस्थिति में उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की। साथ ही, कांग्रेस मुख्यालय में अशोक गहलोत ने यह घोषणा की कि वह और सचिन पायलट, दोनों राजस्थान में वर्तमान विधानसभा में उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगे। यूपीए सरकार में वित्त राज्यमंत्री रहे नमो नारायण मीणा के भाई पूर्व आईपीएस अधिकारी हरीश मीणा अशोक गहलोत के मुख्यमंत्री कार्यकाल में राजस्थान के पुलिस महानिदेशक रह चुके हैं। हरीश ने 2014 के चुनावों से पहले भाजपा में शामिल होकर दौसा से लोकसभा चुनाव लड़ा था। हरीश मीणा ने अपने भाई नमो नारायण मीणा और एक अन्य उम्मीदवार किरोड़ी लाल मीणा को हराया था। राजस्थान में सात दिसंबर को चुनाव होने हैं। इससे पहले हरीश मीणा का कांग्रेस में शामिल होना भाजपा को बड़ा झटका माना जा रहा है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal