लखनऊ।यूपी के सरकारी अस्पतालों में गंभीर मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के लिए आईसीयू की सुविधा को रफ्तार दिया जा रहा है। विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर गंभीर मरीजों के लिए रायबरेली के जिला अस्पताल में आईसीयू-वेंटिलेटर यूनिट की शुरूआत की गई है।
10 बेड हैं यूनिट में
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि लखनऊ मंडल के सभी जिला अस्पतालों में आईसीयू वेंटिलेटर की सुविधाओं में वृद्धि की जा रही है। इसी क्रम में रायबरेली के जिला अस्पताल में 10 बेड का आईसीयू वेंटिलेटर यूनिट शुरू किया गया है।
गंभीर मरीजों को राहत
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि स्ट्रोक, दिल, सांस लेने में तकलीफ, सर्प दंश, आर्गन फेलयोर, हेड इंजरी, फूड प्वाइजनिंग के गंभीर अवस्था में अस्पताल लाए गए मरीजों को आईसीयू-वेंटिलेटर यूनिट में भर्ती कर इलाज उपलब्ध कराया जाएगा। रायबरेली के डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ को प्रशिक्षण आदि प्रदान किया गया है। तबीयत स्थिर होने के बाद मेडिकल कॉलेज में मरीजों को आसानी से शिफ्ट किया जा सकेगा। अब गंभीर मरीजों को आईसीयू-वेंटिलेटर के लिए लखनऊ तक दौड़ लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बड़े संस्थानों में मरीजों का दबाव कम होगा। उन्होंने बताया कि आईसीयू-वेँटिलेटर पर भर्ती मरीजों को दवा के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। मरीजों को बेड पर ही दवाएं मुहैया कराई जाएंगी। पैथोलॉजी और रेडियोलॉजी जांच की सुविधा भी पुख्ता की जाए। इस बाबत सभी अस्पताल के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए जा चुके हैं। इसमें किसी भी तरह कोताही बरर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इन जिलों में है सुविधा
लखनऊ मंडल के 6 में पांच जनपदों में आईसीयू विथ वेंटीलेटर की सुविधा बीते 2 माह से शुरू हो गई थी। आखिरी जनपद रायबरेली पुरुष जिला अस्पताल में 10 बेड का आईसीयू विद वेंटीलेटर यूनिट भी शुरू किया गया है। मौजूदा समय में जनपद सीतापुर, लखीमपुर खीरी, हरदोई में 10-10 बेड का आईसीयू-वेंटिलेटर हैं। जबकि उन्नाव में 6 बेड का आईसीयू विद वेंटिलेटर की सुविधा नियमित रूप से संचालित है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal
