नई दिल्ली : राजस्थान विधान सभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 31 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। केंद्रीय चुनाव समिति ने उम्मीदवारों के नाम को मंजूरी दिए जाने के बाद समिति के सचिव जगत प्रकाश नड्डा ने प्रत्याशियों के नाम की सूची जारी की। पार्टी ने श्रीगंगानगर विधान सभा सीट से विनीता आहूजा, अनूपगढ़ (एससी) से संतोषी बावरी, से गुगृरदीप सिंह शाहपीणी, बीकानेर पश्चिम से गोपाल जोशी, श्रीडूगंरगढ़ से ताराचंद सारस्वत, नोखा से बिहारी लाल विश्नोई, रतनगढ़ से अभिनेष महर्ष, सीकर से रतन जलधारी, दूदू से प्रेमचंद बैरवां, झोटवाड़ा से राजपाल सिंह शेखावत, मालवीय नगर से काली चरण सर्राफ, बगरू (एससी) से कैलाश वर्मा, बस्सी (एसटी) कन्हैया लाल मीणा, चाकसू (एससी) से रामोतार बैरव, रामगढ़ से खुशवतं सिंह, कठूमर से बाबूलाल मैनेजर, बसेड़ (एससी) से छितरिया जाटव, राजाखेड़ा से अशोक शर्मा, हिन्डौन (एससी) मंजू खैरवाल, सिकराय (एससी) से विक्रम बंशीवाला, जैसलमेर से सांगसिंह भाटी, पोकरण से प्रताप पूरी, शिव से खुमाण सिंह, चौहटन से आदूराम मेघवाल, गढ़ी (एसटी) से कैलाश मीणा, बांसवाड़ा (एससी) सेअखडू महीरा, कपासन से अर्जुन जीनगर, नाथद्वारा से महेश प्रताप सिंह, जहाजपुर स गोपीचंद मीणा, केशवराय पाटन से चंद्र कांता मेघवाल और डग विधान सभा सीट से कालूलाल मेघवाल को उम्मीदवार बनाया गया है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal