छपरा : सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के खबसी गांव के पास गुरुवार को अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दो सगे भाइयों को रौंद डाला। घटना स्थल पर ही दोनों भाइयों की मौत हो गयी। मृतकों में बड़ा भाई नेवी का रिटायर्ड जवान था जबकि छोटा भाई प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। बताया जाता है कि छपरा-मशरक पथ पर खबसी मंदिर के पास अनियंत्रित ट्रक ने दोनों भाइयों को उस समय कुचल डाला जिस समय दोनों भाई अपने घर से छपरा जा रहे थे। छठपूजा में दोनों भाई घर आये थे। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।
मृतकों में सारण जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र के सतासी नगराज गांव निवासी दूधनाथ सिंह के पुत्र सेवानिवृत नेवी के जवान रामबाबू सिंह तथा उसके छोटा भाई गुड्डू सिंह शामिल हैं। इस मामले में अज्ञात ट्रक व चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है और पुलिस इसकी जांच कर रही है। इस घटना के बाद परिजनों में मातम छा गया है और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal