जहां मोदी-शाह करेंगे रैली तोे राहुल रोड शो में दिखाएंगे ताकत
भोपाल : मध्य प्रदेश में आज का दिन चुनावी घमासान का दिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सहित बड़े नेता आज प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर रैली और रोड शो करेंगे। आज का दिन खास इसलिए भी है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एक साथ शहडोल जिला के अलग अलग जगह पर जनसभा करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से 5 दिनों के मध्य प्रदेश दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर बीजेपी उम्मीदवारों के लिए प्रचार-प्रसार करेंगे।
प्रधानमंत्री निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक 16 नवंबर दोपहर 2 बजे शहडोल तथा शाम 5 बजे ग्वालियर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा 18 नवंबर को इंदौर और छिंदवाड़ा, 20 नवंबर को झाबुआ और रीवा में, 24 नवंबर को मंदसौर और छतरपुर में और 25 नवंबर को विदिशा और जबलपुर में प्रदेश की जनता को संबोधित करेंगे। इस दौरान प्रदेश की दोनों ही पार्टियों का ध्यान प्रधानमंत्री के चुनावी दौरों पर है। प्रधानमंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष के एक ही दिन के दौरे होने के कारण प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मी और बढ़ गई है। दोनों ही दिग्गज कांग्रेस के गढ़ माने जाने वाले शहडोल में आदिवासी वोटरों को अपने खेमे में करने की कोशिश करेंगे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal