धमतरी (छत्तीसगढ़) : जिला मुख्यालय स्थित कलेक्टोरेट परिसर के मुख्य द्वार पर शुक्रवार दोपहर एक कार में अचानक आग लग गई। यह कार जिले के डिप्टी कलेक्टर और उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुनील शर्मा की बताई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक कार कलेक्टोरेट बिल्डिंग के मुख्य द्वार पर खड़ी थी। ड्राइवर ने जैसे ही गाड़ी स्टार्ट की स्पार्किंग के साथ धुंए का गुबार निकलना शुरू हुआ। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर सुनील कार में सवार होने ही वाले थे, देखते ही देखते कार से आग की लपटें उठने लगीं। कर्मचारियों की सतर्कता से आग पर काबू पा लिया गया। घटना में किसी के भी हताहत होने की जानकारी नहीं है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal