बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस ने हाल ही में बॉलीवुड के उस सच को उजागर किया है जिसे सुनने के बाद उनके फैंस को बड़ा झटका लग सकता है. इतना ही नहीं इंडस्ट्री की सच्चाई बताने के बाद एक्ट्रेस ने अब इसे छोड़ने का भी हिंट दिया है, जानिए इस एक्ट्रेस के बारे में..
‘बॉलीवुड में क्रिएटिव लोगों को दरकिनार कर दिया गया है और उनके लिए सम्मान कम हो चुका है. इंडस्ट्री पूरी तरह से व्यावसायिक हो गई और अब इसपर बड़े-बड़े बिजनेसमैन का कब्जा है.’ ये बात हम नहीं बल्कि बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस ने कहा है. हाल ही में इस एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री के कुछ ऐसे राज खोले हैं, जिसे सुनकर आपसब भी हैरान हो जाएंगे. इतनी ही नहीं एक्ट्रेस ने इस दौरान अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए इंटस्ट्री छोड़ने का भी हिंट दिया है.
40 साल से इंडस्ट्री में कर रहीं काम
जिस एक्ट्रेस की यहां बात हो रही है, वो ‘ड्रीम गर्ल 2’, ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ और ‘शुभ मंगल सावधान’ जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. फैंस एक्ट्रेस की एक्टिंग को काफी पसंद करते हैं. एक्ट्रेस को काम करते हुए इंडस्ट्री में 40 साल से ज्यादा का समय हो गया है. लेकिन अब उन्होंने इंडस्ट्री को छेड़ने का संकेत दिया है, जिसकी वजह है इंडस्ट्री की खराब हालत.
बाॅलीवुड ने की क्रिएटिव लोगों की हत्या
दरअसल, ये एक्ट्रेस हैं सीमा पाहवा जो फिल्म इंडस्ट्री की वर्तमान हालत से बहुत नाराज हैं. उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इसपर बात करते हुए कहा कि क्रिएटिव लोगों की हत्या कर दी गई है और इंडस्ट्री पर व्यापारियों ने कब्जा कर लिया है. अपने हालिया इंटरव्यू में सीमा ने फिल्मों में लीड रोल न मिलने को लेकर बात करते हुए कहा कि ‘मेरे मन में एक सवाल उठता है, शायद मैं अच्छी हूं, लेकिन इतनी अच्छी नहीं कि कोई मुझे लीड रोल में लेकर फिल्म बनाए. शायद मेरी कुछ सीमाएं हैं, जिसकी वजह से मुझे लीड रोल में नहीं लिया गया.’
इंडस्ट्री के बारे में कही चौंकाने वाली बात
उन्होंने आगे बताया कि कैसे उनके जैसे एक्टर्स को उनकी ‘पुरानी सोच’ के कारण फिल्मों से बाहर रखा जा रहा है और कहा, ‘मैं समझती हूं कि वे पैसा कमाना चाहते हैं, लेकिन शायद उन्हें हमारे जैसे लोगों की ज़रूरत नहीं है. वे हमें पुराने लोग कहते हैं, और हमसे कहते हैं, ‘तुम्हारी सोच बहुत पुरानी है.’ उनका मानना है कि केवल बिजनेस ही फिल्म को सफल बनाते हैं, इसमें एक्टर या एक्ट्रेस का रोल नहीं होता.
इंडस्ट्री छोड़ने का दिया हिंट
इसी इंटरव्यू के दौरान सीमा ने आगे कहा कि, ‘ बहुत जल्दी इंडस्ट्री को नमस्ते करना होगा, क्योंकि इंडस्ट्री की हालत अभी बहुत खराब है. यहां क्रिएटिव लोगों की हत्या कर दी गई है और व्यापारियों ने कब्जा कर लिया है. वे अपने हिसाब से इंडस्ट्री को चलाना चाहते हैं. लेकिन मुझे नहीं लगता कि हम, जिन्होंने इंडस्ट्री में इतने सालों तक काम किया है, इस तरह से काम कर सकते हैं.’ वर्कफ्रंट की बात करे तो सीमा जल्द ही ‘भूल चूक माफ’ फिल्म में नजर आएंगी. इस फिल्म में वह राजकुमार राव की मां की भूमिका में दिखेंगी. इस फिल्म में वामिका गब्बी, जाकिर हुसैन, रघुबीर यादव, संजय मिश्रा और जय ठक्कर भी लीड रोल्स में हैं. यह फिल्म 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.