Jangadna 2011: कितनी थी हिंदू-मुस्लिम सहित अन्य धर्मों की आबादी, पिछली बार सबसे पहले किसकी हुई थी गिनती

केंद्र सरकार ने जनगणना का ऐलान कर दिया है. केंद्र सरकार जल्द जनगणना कराएगी. खास बात है कि इस बार जाति जनगणना कराई जाएगी. केंद्र सरकार ने जाति जनगणना को भी मंजूरी दे दी है. देश भर में अब जाति जनगणना की चर्चा बनी हुई है.

नए जनगणना के बारे में तो सभी आपको बता रहे हैं, लेकिन न्यूजनेशन आपके लिए लेकर आया जनगणना 2011 के हाईलाइट्स, जिसे जानना आपके लिए रोचक हो सकता है. भारत के इतिहास में 2011 में 15वीं बार जनगणना हुई थी. हालांकि, स्वतंत्रता के बाद सातवीं जनगणना 2011 में हुई थी. दुनिया की सबसे बड़ी जनगणना पिछली बार गृहमंत्रालय की निगरानी में की गई थी. 2011 की जनगणना में 1.2 बिलियन से अधिक की आबादी को शामिल किया गया है.

सबसे पहले राष्ट्रपति की हुई थी गणना

पिछली जनगणना एक अप्रैल 2010 को शुरू हुई थी, जिसमें प्रथम नागरिक के रूप में सबसे पहले राष्ट्रपति और फिर उप राष्ट्रपति की गणना की गई थी. जनगणना 2011 का नारा था ‘हमारी जनगणना, हमारा भविष्य’. सी. चंद्रमौली 2011 में भारत के जनगणना आयुक्त थे.

अब देखें डेटा

  • सबसे अधिक जनसंख्या घनत्व वाला राज्य- बिहार
  • सबसे कम जनसंख्या घनत्व वाला राज्य- अरुणाचल प्रदेश
  • सबसे कम जनसंख्या वाला केंद्र शासित प्रदेश- लक्षद्वीप
  • सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य- उत्तर प्रदेश
  • सबसे कम जनसंख्या वाला राज्य- सिक्किम
  • सबसे अधिक लिंगानुपात वाला राज्य- केरल
  • सबसे कम लिंगानुपात वाला राज्य- हरियाणा
  • सबसे अधिक साक्षरता दर वाला राज्य- केरल
  • सबसे कम साक्षरता दर वाला राज्य- बिहार

(आंकड़े Byjus.com के आधार पर)

भारत में साक्षरता दर

  • पुरुष- 82.14%
  • महिलाएँ- 65.46%
  • कुल साक्षरता- 74%

(आंकड़े Byjus.com के आधार पर)

Screenshot 2025-05-01 112922

Screenshot 2025-05-01 113010

(आंकड़े Wikipedia.com के आधार पर)

Screenshot 2025-05-01 113615

Screenshot 2025-05-01 113551

(आंकड़े Wikipedia.com के आधार पर)

Screenshot 2025-05-01 114352

(आंकड़े Wikipedia.com के आधार पर)

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com