सुरजपुर (छत्तीसगढ़) : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी केसी देवसेनापति व रिटर्निंग आॅफिसर विधान सभा प्रेमनगर ने बताया कि चुनावी हिसाब प्रस्तुत न करने वाले प्रेमनगर विधानसभा क्षेत्र की निर्दलीय प्रत्याशी सीमा सिंह टेकाम का प्रचार में प्रयुक्त वाहन आदि की समस्त अनुमति को निरस्त कर दिया गया है। इसी तरह प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के छोटेलाल तिर्की, जनता कांग्रेस छ.ग.(जे) के डाॅ. नरेन्द्र प्रताप सिंह एवं निर्दलीय के प्रेमसाय व प्रेमसाय सिंह आयाम तथा भटगांव विधानसभा क्षेत्र से शिवसेना के मोहन सिंह टेकाम एवं निर्दलीय आनंद राजवाडे़, ओम प्रकाश सोनवानी, कुमइत राम साण्डिल्य, तिलेश्वर प्रसाद राजवाडे़, मधु तिवारी व सीताराम भास्कर आदि की समस्त अनुमति को निरस्त कर दिया गया है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal