पाकिस्तान ने आतंकवाद को पाला है. खुद बिलावल भुट्टो ने इस बात को कबूला है. उन्होंने कहा कि हर किसी का पास्ट होता है और ये कोई राज नहीं है.
भारत आतंकवाद से परेशान है. भारत ने आतंकवाद की वजह से बहुत परेशानी झेली है. पहलगाम हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है. पहलगाम हमले और भारत-पाकिस्तान के तनाव ग्रस्त रिश्तों के बीच पड़ोसी देश के पूर्व विदेश मंत्री का बड़ा बयान सामने आया है. पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने स्वीकार किया कि हमने आतंकवाद को पाला है. बिलावल से पहले पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने भी स्वीकार किया था कि पाकिस्तान ने आतंकवादियों को पाला है.