पंजाब को दहलाने की आतंकी साजिश नाकाम, 2 IED और 5 हैंड ग्रेनेड बरामद, सामने आया ISI कनेक्शन

Punjab News: पहलगाम के बाद अब पंजाब को दहलाने की आतंकी साजिश का भंड़ाफोड़ हुआ है. पंजाब पुलिस ने राज्य के शहीद भगत सिंह नगर जिले के टिब्बा नांगल-कुलार रोड के पास वन क्षेत्र हथियार और विस्फोटकों का जखीरा बरामद किया है. इस आतंकी साजिश का पर्दाफाश पंजाब पुलिस और केंद्रीय एजेंसी के साथ संयुक्त अभियान के दौरान किया गया. पंजाब पुलिस के मुताबिक, खुफिया सूचनाओं के आधार पर अमृतसर के स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया.

हथियारों का जखीरा बरामद

पंजाब पुलिस ने इस ऑपरेशन के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें लिखा, “आईएसआई समर्थित सीमा पार आतंकी नेटवर्क के खिलाफ एक बड़ी सफलता मिली है. एसएसओसी अमृतसर ने केंद्रीय एजेंसी के साथ संयुक्त अभियान में टिब्बा नंगल-कुलार रोड, एसबीएस नगर के पास जंगली इलाके में खुफिया जानकारी के आधार पर आतंकी हार्डवेयर का जखीरा बरामद किया गया है.” सुरक्षा बलों ने मौके से जिन चीजों को बरामद किया है उनमें दो रॉकेट-प्रोपेल्ड ग्रेनेड (RPGS), दो इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED), पांच P-86 हैंड ग्रेनेड और एक वायरलेस संचार सेट शामिल हैं.

ISI के इशारों पर रची जा रही आतंकी साजिश

शुरुआती जांच में पता चला है कि पंजाब में स्लीपर सेल को दोबारा से सक्रिय करने के लिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI और सहयोगी आतंकी संगठनों की मदद ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस संबंध में पुलिस स्टेशन स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC), अमृतसर में मामला दर्ज किया गया है. पंजाब पुलिस के मुताबिक, वह राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा करने और राज्य में आतंकी ढांचे को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है.
बता दें कि इससे पहले सोमवार को भी अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने ब्रिटेन स्थित गैंगस्टरों से जुड़े तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार किए गए लोगों में विजय मसीह, अग्रेज सिंह और इकबाल सिंह शामिल हैं. तीनों पंजाब के तरनतारन जिले के रहने वाले हैं. पुलिस के मुताबिक तीनों अवैध हथियारों की सप्लाई करने में शामिल थे. पुलिस के मुताबिक, तीनों अपराधियों का संबंध इंटरनेशनल यू.के. आधारित धर्मप्रीत सिंह और जस्सा पट्टी से है. पुलिस ने इनके पास से 3 ग्लॉक पिस्तौल, 3 बेरेटा 30 बोर पिस्तौल, 20 जिंदा कारतूस (9 मिमी), 20 जिंदा कारतूस (30 बोर) 4 मोबाइल फोन और एक एक्टिवा स्कूटर बरामद किया था.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com