इतिहास के पन्नों में 17 मईः भारत ने खेल के इतिहास में रचा इतिहास, कॉमनवेल्थ बॉक्सिंग चैंपियनशिप के सभी छह स्वर्ण पदक जीते

खेल की दुनिया के इतिहास में 17 मई की तारीख भारत के लिए स्वर्ण अक्षरों में दर्ज है। दरअसल 2010 में 17 मई को ही भारतीय मुक्केबाजों ने कॉमनवेल्थ बॉक्सिंग चैंपियनशिप के सभी छह स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा था। बीजिंग ओलिंपिक के कांस्य विजेता विजेंद्र सिंह के अलावा दिनेश कुमार, परमजीत समोटा, अमनदीप, सुरंजॉय और जय भगवान ने अपने-अपने वर्ग का फाइनल जीता। प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ बॉक्सर का अवार्ड विजेंद्र को मिला। क्रिकेट की बात करें तो महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने 17 मई को ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था।

महत्वपूर्ण घटनाचक्र

1769ः ईस्ट इंडिया कंपनी ने बंगाल के कपड़ा उद्योग को बर्बाद करने के लिए बुनकरों पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए।

1975ः जापान की महिला जुनको तैबेई माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली प्रथम महिला बनीं।

1987ः सुनील गावस्कर का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास।

2000ः रूसी संसद के उच्च सदन ने परमाणु परीक्षण प्रतिबंध संधि को मंजूरी प्रदान की।

2002ः पाकिस्तान में मारे गए अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल का शव कब्रिस्तान से बरामद।

2007ः भारत-पाकिस्तान समग्र वार्ता का चौथा दौर रावलपिंडी में शुरू।

2008ः तालिबानी आतंकवादियों ने पाकिस्तान के राजदूत तारिक अजीजुद्दीन को रिहा किया।

2010ः भारतीय बॉक्सरों ने कॉमनवेल्थ बॉक्सिंग चैंपियनशिप के सभी छह स्वर्ण पदक जीते।

2010ः भारत ने ओडिशा के व्हीलर्स द्वीप स्थित इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज से परमाणु हमला करने में सक्षम ‘अग्नि-2’ प्रक्षेपास्त्र का परीक्षण किया।

जन्म

1749ः चेचक के टीके के आविष्कारक एडवर्ड जेनर।

1951ः प्रसिद्ध गजल और पार्श्वगायक पंकज उधास।

1953ः हिन्दी सिनेमा की चरित्र अभिनेत्री प्रीति गांगुली।

निधन

1972ः पद्म श्री से सम्मानित भारतीय मूर्तिकार रघुनाथ कृष्ण फड़के।

2021ः मशहूर भारतीय चिकित्सक और हृदय रोग विशेषज्ञ केके अग्रवाल।

2014ः होटल लीला समूह के संस्थापक सीपी कृष्णन नायर।

महत्वपूर्ण दिवस

-विश्व दूरसंचार दिवस।

-विश्व उच्च रक्तचाप दिवस।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com