इस्लामाबाद : पाकिस्तान के गृहमंत्री मोहसिन नकवी ने आज इस्लामाबाद में कतर के राजदूत अली मुबारक अली एसा अल-खतर से मुलाकात की। नकवी ने इस मुलाकात में द्विपक्षीय संबंधों और आपसी हितों पर चर्चा की। नकवी ने गुहार लगाई कि पाकिस्तान हमेशा से शांति का हिमायती रहा है और क्षेत्र में स्थायी शांति चाहता है। उन्होंने कहा कि उनकी कतर की हालिया यात्रा बेहद सफल रही।
रेडियो पाकिस्तान की खबर के अनुसार नकवी ने राजदूत अली मुबारक अली एसा अल-खतर को बताया कि कतर के प्रधानमंत्री, उप प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के साथ बैठकों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर आपसी सहमति बनी है। तीनों से मादक पदार्थों और आतंकवाद के खिलाफ के अलावा सुरक्षा सहयोग और प्रशिक्षण कार्यक्रमों पर गहन चर्चा हुई। गृहमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि कतर के साथ सभी क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करना पाकिस्तान की प्राथमिकता है।
उल्लेखनीय है कि भारत के जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान पोषित आतंकी हमले के जवाब में शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर पर कतर की बहुत ही सधी हुई प्रतिक्रिया सामने आई थी। कतर ने दोनों देशों से संयम बरतने की अपील की थी। कतर अपने कूटनीतिक संतुलन और वैश्विक मध्यस्थता प्रयासों के लिए जाना जाता है। अफगान तालिबान और अमेरिका के बीच बातचीत हो या इजराइल-फिलिस्तीन संघर्ष, कतर ने कई बार मध्यस्थ की भूमिका निभाई है।
कतर ने अब तक भारत और पाकिस्तान के साथ अच्छे संबंध बनाए रखे हैं। इसके अलावा दोहा में कई अंतरराष्ट्रीय वार्ताएं हो चुकी हैं। खाड़ी देश कतर और यूएई भारत और पाकिस्तान दोनों के लिए तेल, गैस और व्यापार के अहम स्रोत हैं।